Undoubtedly, MS Dhoni is one of the Pioneer of Indian Cricket team. Under dhoni's captaincy, India won two world cup and One champions trophy. Indian Team became Number one in all formats. But, also there is dark side of his success. Robin Uthappa, Parvez rasool are some of the name who didn't got so much chances in Indian team.
एमएस धोनी का युग भारतीय क्रिकेट का 'स्वर्णिम युग' रहा है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जीते. साथ ही धोनी ने टीम को टेस्ट, वनडे और टी-20 में नंबर वन भी बनाया. लेकिन, धोनी के दौर में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए, जिन्हें खेलने का मौका ज्यादा मिल नहीं पाया. यूँ कहिये, उन क्रिकेटरों का करियर धोनी की वजह से बर्बाद हो गया. इस विडियो में जानिये ऐसे पांच क्रिकेटरों के बारे में जिनका करियर धोनी की वजह से खत्म हो गया.